Homeराजनीति'पीएम मोदी फ्रॉड तरीके से चुनाव जीते हैं..' AAP सांसद संजय सिंह...

‘पीएम मोदी फ्रॉड तरीके से चुनाव जीते हैं..’ AAP सांसद संजय सिंह ने कहा चुनाव आयोग कर रहा है बड़ा घोटाला

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में भ्रष्टाचार किया. यह बहुत बड़ा चुनावी घोटाला है. बिहार में चुनाव आयोग के SIR प्रक्रिया में भी यही हो रहा है.

Sanjay Singh On PM Modi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज यानी कि गुरूवार, 7 अगस्त को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे फर्जीवाडों की पोल खोल दी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी फ्रॉड करके चुनाव जीते हैं. उनको काम करने की क्या जरूरत है.

‘पीएम मोदी फ्रॉड नहीं करते तो चुनाव हार जाते’

संजय सिंह ने कहा कि आदित्य श्रीवास्तव नाम का व्यक्ति महारष्ट्र, बेंगलुरू, लखनऊ और वाराणसी में वोट दे रहा है. प्रधानमंत्री मोदी खुद फ्रॉड करके बड़ी मुश्किल से जीत रहे हैं. शायद वो (पीएम मोदी) फ्रॉड नहीं करते तो चुनाव हार जाते.

‘यह बहुत बड़ा चुनावी घोटाला’

संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में भ्रष्टाचार किया. यह बहुत बड़ा चुनावी घोटाला है. बिहार में चुनाव आयोग के SIR प्रक्रिया में भी यही हो रहा है. 65 लाख लोगों को नाम काट दिए गए. वहीं एक बुथ में 40 मृतकों के वोटर कार्ड बना दिए गए.

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के खुलासे के बाद इस देश में चुनाव आयोग और नरेंद्र मोदी के खिलाफ बहुत बड़ा जन विद्रोह होने वाला है.

‘मोदी जी जब तक जीवित हैं उनके हारने का कोई सवाल ही नहीं’

संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग जबरदस्त तरीके से घोटाला कर रहा है. इसके बाद काम करने का कोई मतलब नहीं है. मोदी जी जिस राज्य में चाहेंगे विपक्ष को जीता देंगे जहां चाहेंगे हरा देंगे. जब तक वो जीवित हैं उनके हारने का कोई सवाल ही नहीं है.

इन घोटालों के सामने आने के बाद चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पूरी तरह से खत्म हो गई है. चुनाव आयोग नाम की कोई संस्था अब बची नहीं है.

‘जहां भी चुनाव में गड़बड़ी हुई है वहां दोबार चुनाव होने चाहिए’

संजय सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव पूरी तरह से फ्रॉड कर के बीजेपी जीती है. दिल्ली का चुनाव पूरी तरह से निरस्त होना चाहिए और चुनाव फिर से कराना चाहिए. साथ ही जहां भी चुनाव में गड़बड़ी हुई है वहां दोबारा चुनाव होने चाहिए.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,600SubscribersSubscribe