Homeपॉइंट ऑफ़ व्यूजमीयत उलेमा-ए-हिंद के सदस्य संभल पहुंचे, हिंसा में मारे गए लोगों के...

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सदस्य संभल पहुंचे, हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर चेक सौंपा

बता दें कि संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हो गई थी. जहां पांच मुस्लिम की मौत हो गई थी.

Sambhal Update: जमीयत उलेमा-ए-हिंद दिल्ली एवं गुजरात के सदस्य गुरुवार, 27 फरवरी को संभल की शाही जामा मस्जिद पहुंचे. जहां उन्होंने बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने शहीदों के परिजनों को एक-एक लाख लाख रुपए की आर्थिक मदद की. इससे पहले भी शहीदों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की मदद की गई थी. आपको बता दें कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद का हिंसा के बाद से संभल का यह दूसरा दौरा है.

‘एजुकेशन पर खर्च करें और मेहनत करें’

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दिल्ली जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव हकीमुद्दीन कासमी ने बताया कि संभल हिंसा में जो लोग शहीद हुए थे, उनके परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई है. संभल इससे पहले दो-तीन बार आना हुआ और आज भी आना हुआ. इससे पहले मौलाना महमूद मदनी की ओर से उनके परिजनों को पांच-पांच लाख का ड्रॉफ्ट दिया गया था. आज भी एक-एक लाख रुपए दिए गए हैं. यह लोग तालीम वगैरा पर एजुकेशन पर खर्च करें और मेहनत करें.

मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा में पांच लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हो गई थी. जहां पांच मुस्लिम की मौत हो गई थी. शाही जामा मस्जिद का सर्वे हिंदू पक्ष द्वारा हरिहर मंदिर होने के दावा किया जाने के बाद हुआ था.

समाजवादी पार्टी की ओर से भी की गई थी मदद

इस घटना के बाद इसमें मारे गए पांच लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए के चेक बांटे गए थे, जबकि घायलों को दो-दो लाख रुपए की मदद की गई थी.

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe