Homeपॉइंट ऑफ़ व्यूविवादित बयानों के बीच मौलाना कारी इसहाक गोरा की अपील.. होली के...

विवादित बयानों के बीच मौलाना कारी इसहाक गोरा की अपील.. होली के दिन नजदीकी मस्जिदों में अदा करें नमाज

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और मशहूर देवबंदी उलमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने होली के दिन मुसलमानों से अपने नजदीक की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने की गुजारिश की है.

Maulana Qari Ishaq Gora on Holi- Juma Controversy: होली के नजदीक आने पर विवादित बयानों का सिलसिला तेज हो गया है. एक तरफ जहां राष्ट्रवादी नेता, बीजेपी शासित प्रदेशों के मंत्री और अधिकारी नफरती बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय बार- बार शांति की अपील कर रहा है. दरअसल इस पाक महीना रमजान का दूसरा जुमा और होली का त्योहार एक ही दिन है. इस वजह से बयान बाजी का दौर चल रहा है. तो आईए बताते हैं कि मुस्लिम तंजीमों ने क्या कहा और दूसरे समुदाय के नेता कैसे विवादित बयान दे रहे हैं.

विवादित बयान जारी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में नफरती बयानों को सिलसिला तेज रफ्तार से चल रहा है. बीते दिनों संभल के एक अधिकारी ने मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान दिया था. इस बयान का एक तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने समर्थन किया था. वहीं इसके बाद विधायक से लेकर मंत्री इस तरह बयानबाजी करते ही आ रहे है. तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम संगठन, मौलाना शांति के साथ इस दिन को बिताने की अपील कर रहे हैं.

इसी बीच उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और मशहूर देवबंदी उलमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने होली के दिन मुसलमानों से अपने नजदीक की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने की गुजारिश की है.

एक वीडियो जारी करते हुए कहा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा कि हमारा देश अनेक-अनेक धर्म के मानने वालों का मुल्क है. इस मुल्क की खूबसूरती ये कि यहां पर तमाम मजहब के लोग अपनी मजहबी आजादी के अनुसार अपने त्योहारों को खुशी से मनाते हैं.

‘नजदीकी मस्जिदों में ही जुमे की नमाज अदा करें’

कारी इसहाक गोरा ने ने आगे कहा कि दारुल उलूम देवबंद ने भी तमाम तबकों खासकर मुसलमानों से होली के दिन संयम और अमन बनाए रखने की अपील की है. मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा कि होली के दिन सभी मुसलमान अपनी नजदीकी मस्जिदों में ही जुमे की नमाज अदा करें और उसके बाद घरों में रहकर इबादत करें. गैरजरूरी तौर पर बाहर निकलने से बचें और किसी भी फितने या गलतफहमी का कारण न बनें.

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe