Pune: देश में हिंदुत्ववादी संगठनों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. कभी वो किसी मुसलमान को निशाना बना रहे हैं, तो कभी मुसलमानों की इबादतगाहों को निशाना बना रहे हैं. एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के पुणे से आया है, जहां हिंदुत्ववादी भीड़ ने एक मस्जिद में पत्थरबाजी की और मीनार पर भगवा झंडा फहराया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला पुणे के दौड़ तालुका के यावत गांव का है. यहां भारी संख्या में हिंदुत्ववादी भीड़ पहुंची और मस्जिद पर पथराव और तोड़फोड़ करने लगी. हिंदुत्ववादी भीड़ ने मस्जिद में मौजूद कई सामानों को तोड़ दिया. इस दौरान भीड़ ने नारे भी लगाए.
लोकेशन : यावत गांव,दौड़ तालुका,पुणे,महाराष्ट्र
300 से अधिक हिंदुत्ववादी लोगों की भीड़ ने मस्जिद पर पथराव किया और तोड़फोड़ की।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद मस्जिद पर योजनाबद्ध तरीके से हमले को अंजाम दिया गया। pic.twitter.com/vxqG9hkkD3
— The Muslim (@TheMuslim786) August 2, 2025
मस्जिद के मीनार पर लगाया भगवा झंडा
इसके बाद हिंदुत्ववादी ग्रुप के कई लोग मस्जिद के अंदर गए और मीनार पर चढ़कर भगवा झंडा लगा दिया. भगवा झंडा लगाने के बाद वो जश्न मानते भी नजर आए. मुस्लिम समुदाय द्वारा इस घटना का विरोध करने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति की बन गई.
लोकेशन : यावत गांव,दौड़ तालुका,पुणे,महाराष्ट्र
मस्जिद पर योजनाबद्ध हमला करने के बाद हिंदुत्ववादी भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए मस्जिद की मीनारों पर भगवा झंडा फहराया और जश्न मनाया। pic.twitter.com/fhWxCW6njp
— The Muslim (@TheMuslim786) August 2, 2025
इलाके में तनाव के बाद पुलिस बल तैनात
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इलाके में तनाव की स्थिति फैलने के बाद पुलिस अधिकारी पहुंचे और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. पुलिस ने भीड़ को शांत कराने के लिए हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी दागे.
नूंह में भी हुई थी ऐसी घटना
बता दें कि यह पहली घटना नहीं हैं, जहां हिंदुत्ववादी भीड़ ने मस्जिद की मीनार पर भगवा झंडा लगाया. बीते महीने नूंह में भी ऐसी ही घटना हुई थी. हरियाणा के नूंह के तावड़ू के ऊंटोन गांव में स्थित ईदगाह की मीनार पर हिंदुत्ववादी भीड़ ने भगवा झंडा लगा दिया था. इस घटना के बाद भी पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी.

