Homeधर्ममुंबई में कुरान शरीफ की बेहुरमती पर बवाल... सपा विधायक अबू आजमी...

मुंबई में कुरान शरीफ की बेहुरमती पर बवाल… सपा विधायक अबू आजमी ने कड़ा कानून बनाने की मांग की

आकाश नाम के हिंदू युवक ने सोशल मीडिया के जरिए फेक आईडी बनाकर पवित्र कुरान शरीफ की बेहुरमती की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद मुसलिम समुदाय में भारी गुस्सा देखा जा रहा है.

Maharashtra: देश भर में “I Love Muhammad” पोस्टर को लेकर विवाद जारी है. इसी बीच मुंबई के साकी नाका में पवित्र किताब कुरान शरीफ की बेहुरमती की गई है, जिससे राज्य में तनाव के हालात पैदा हो गए हैं. कुरान की बेहुरमी के बाद स्थानीय मुसलमानों ने साकी नाका पुलिस स्टेशन पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, आकाश नाम के हिंदू युवक ने सोशल मीडिया के जरिए फेक आईडी बनाकर पवित्र कुरान शरीफ की बेहुरमती की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद मुसलिम समुदाय में भारी गुस्सा देखा जा रहा है.

आरोपी आकाश फरार

स्थानीय मुसलमानों की शिकायत के बाद आरोपी आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी भरोसा दिया है. रिपोर्टों के मुताबिक, आरोपी आकाश फरार है, हालांकि पुलिस ने आकाश के भाई को गिरफ्तार किया है. इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.

अबू आसिम आजमी ने क्या कहा?

इस घटना पर महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि मुंबई के साकी नाका में कुरान शरीफ की बेहुरमती की गई. यह एक हेट क्राइम है, जिसकी पैदाइश हेट स्पीच से होती है.

उन्होंने आगे कहा कि नेताओं को देखकर सांप्रदायिक सोच रखने वाले जब मन चाहे किसी भी धर्म या धर्मगुरुओं को अपमानित कर देते हैं. हमने इस नफरत के खिलाफ कानून बनाने के लिए महाराष्ट्र असेंबली में एक बिल पेश किया है, जिसमें ऐसा करने वालों को 10 साल की सजा का प्रावधान है. लेकिन सरकार इस बिल को चर्चा के लिए ही लाने नहीं दे रही, क्योंकि इन घटनाओं से शायद सरकार को राजनीतिक फायदा होता है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,100SubscribersSubscribe