रिहाई के बाद रामल्लाह पहुंचे फिलिस्तीनी बंधक, परिजनों से मिलकर हुए भावुक

Israel- Hamas Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच हुए सीजफायर समझौते के तहत तीसरी बार फिलिस्तीनी और कैदी अपने घर वापस आ गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से एक इजरायली सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने गाजा युद्धविराम समझौते के तहत गुरुवार, 30 जनवरी को 110 फिलिस्तीनियों बंधकों को रिहा कर दिया है.

66 फ़िलिस्तीनी बंधक रामल्लाह पहुंचे

इस समझौते के तहत बसें लगभग 66 फ़िलिस्तीनी कैदियों को ओफर जेल से कब्जे वाले वेस्ट बैंक में रामल्लाह लेकर पहुंची. वहीं अन्य बंधकों को रिहा करने के बाद अलग- अलग जगहों पर भेजा गया.

परिवार वालों से मिलने के बाद हुए भावुक

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गुरुवार को रिहा हुए फिलिस्तीनी बंधकों का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे. साथ ही वे लोग जश्न में नारे लगा रहे थे और झंडे लहरा रहे थे. लंबे समय के बाद अपने परिवार के लोगों से मिलने के बाद वे भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे.

अबतक इतने फ़िलिस्तीनी हुए रिहा

इजराइल और हमास के बीच सीजफायर की घोषणा होने के बाद तीसरे चरण में 110 फ़िलिस्तीनियों को रिहा किया गया. इसके साथ ही अब तक रिहा होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 400 हो गई.

दोनों के बीच युद्ध विराम समझौते 19 जनवरी को हुआ था, इसके बाद पहले दिन तीन इजराइली नागरिक महिलाओं को 90 फिलिस्तीनी बंधकों के बदले में रिहा किया गया था.

spot_img
1,708FansLike
6,686FollowersFollow
118FollowersFollow
15,200SubscribersSubscribe