Salvan Momika Murdred: स्वीडन में कुरआन की बेहरमती करने वाले सलवान मोमिका नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्वीडिश मीडिया ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है. मोमिका ने साल 2023 में कुरआन के पन्ने फाड़ते हुए उसे जला दिया था. इस घटना की तस्वीरों और वीडियोज जमकर वायरल हुई थी. इस असहनीय घटना के बाद दुनिया भर के मुसलमानों की भावनाओं का काफी ठेस पहुंची थी.
बुधवार देर रात गोली मारकर हत्या
मोमिका की बुधवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. मोमिका की हत्या तब हुई जब उनके खिलाफ गुरुवार को स्टॉकहोम जिला न्यायालय द्वारा उकसावे के मामले में फैसला सुनाया जाना था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलवान मोमिका के दोस्त सलवान नजीम ने स्वीडिश सरकारी प्रसारक एसवीटी को बताया, “पुलिस मुझसे पूछताछ कर रही है. उन्होंने छानबीन की है कि उसकी मौत हो गई है.”
सलवान मोमिका ने क्या किया था?
बता दें कि इराकी मूल के नागरिक सलवान मोमिका (Salwan Momika ) ने अक्टूबर 2023 में स्वीडिश शहर माल्मो में मुसलमान की पवित्र पुस्तक कुरआन को जलाया था. सलवान मोमिका ने कथित तौर पर कुरआन के पन्नों को फाड़ने के बाद उसे जला दिया था.
दुनिया भर के मुसलमान थे खफा
कुरआन की इस तरह से बेहुरमती करने के बाद दुनिया भर के मुस्लिम देशों ने इसकी कड़ी निंदा की थी. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने “इस तरह के जघन्य अपराधों को अस्वीकार करने की बात की थी. उन्होंने कहा था कि इस तरह के कदम ने दुनिया भर के लाखों मुसलमानों की भावनाओं को भड़का दिया है.