Homeस्पोर्ट्सICC Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को हराया, कोहली ने शतक लगाते...

ICC Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को हराया, कोहली ने शतक लगाते ही बना डाले कई विराट रिकॉर्ड

ICC Champions Trophy: चेज मास्टर विराट कोहली ने 111 गेंदों मे 100 रनों की शतकीय पारी खेली. विराट ने इस शतक के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक लगाया.

ICC Champions Trophy: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को आसानी से हराते हुए सेमीफाइनल की और कदम बढ़ा दिया है. पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जहां पाकिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 42.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. विराट कोहली (Virat Kohli) के 100 रनों की शतकीय पारी की मदद से भारत ने पाकिस्तान को छह विकेटों से आसानी से हरा दिया. भारतीय टीम को एक तरफ जहां आसान जीत मिली तो वहीं विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाते ही कई रिकॉर्ड बना डाले.

बाबर आजम का नहीं चला बल्ला 

पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाज बाबर आजम मात्र 23 रन ही बना सके. पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके.

विराट के शतक और अय्यर के फिफ्टी से आसान जीत

चेज मास्टर विराट कोहली ने 111 गेंदों मे 100 रनों की शतकीय पारी खेली. विराट ने इस शतक के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक लगाया. वहीं श्रेयस अय्यर ने 56 रन बनाएं.

पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते ही विराट कोहली ने बना दिए कई बड़े रिकॉर्ड

  • वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट, मात्र 287 पारियों में पार किया यह आंकड़ा.
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे जायादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने कोहली, 27,503 रन किए पूरे.
  • आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 700 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया.
  • पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट
  • पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में 5वीं बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीता.
  • भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच (158) लेने का बनाया रिकॉर्ड.
  • पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में दो शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली.
spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe