SA vs NZ, Champions Trophy 2025 2nd Semi Final: आईसीसी चैंपिंयंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली. अब न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में भारत से भिड़ेगी. न्यूजीलैंड ने लाहौर में खेल गए मैच में साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराया. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है.
न्यूजीलैंड ने बनाया विशाल स्कोर
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपिंयंस ट्रॉफी 2025 का दूरा सेमीफाइनल मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 362 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने 108 और केन विलियमसन ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली. इनके अलावा डेरेल मिचेल ने 49 रन बनाए. जबकि आखिर में ग्लेन फिलिप्स ने 27 गेंदो में 49 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं कगिसो रबाडा ने 2 विकेट हासिल किए.
दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर सेमीफाइनल हारी
न्यूजीलैंड की टीम से जीत के लिए मिले 363 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 50 ओवरों में 312 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीका के लिए रासी बेन डर डुसेन ने 69, तो कप्तान बवुमा ने 56 रनों की पारी खेली. हालांकि डेविड मिलर ने टीम को जीत दिलाने के लिए आखिर तक लड़ाई लड़ी, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. मिलर ने इस दौरान 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली.
न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचैल सैंटनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए. वहीं मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स ने दो- दो विकेट झटके.
फाइनल मुकाबला कब और कहां?
आईसीसी चैंपिंयंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. खिताबी जंग दुबई इटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दुबई में खेला जाएगा. दोनों टीमें मजबूत इरादों के साथ 9 मार्च को ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में उतरेगी.