Homeस्पोर्ट्सशोएब मलिक ने भारत नहीं इस टीम को बता दिया चैंपियंस ट्रॉफी...

शोएब मलिक ने भारत नहीं इस टीम को बता दिया चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन.. कहा यही टीम जीतेगी फाइनल

पहले सेमाफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है.

ICC Chamion Trophy 2025 Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. एक सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा चुका है. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी कि बुधवार, 5 मार्च को खेला जा रहा है. इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चैंपियन बनने वाले टीम की भविष्याणी की है. तो आईए आपको बताते हैं कि शोएब मलिक ने किस टीम को चैंपियन बताया है.

भारत फाइनल में रख चुका है कदम

बता दें कि पहले सेमाफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इन दोनों में से जो भी टीम जीत दर्ज करेगी उसका मुकाबला फाइनल में भारत से होगा.

भारत ने दर्ज की शानदार जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के दिए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत बेहतर नहीं रही. हालांकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 94 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया टीम को संभालते हुए जीत की ओर ले गए. और चार विकेटों से शानदार जीत दर्ज कर ली.

इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन

इसी बीच अब शोएब मलिक ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चैंपियन बनने वाले टीम की भविष्याणी की. मलिक ने पाकिस्तान के यू-ट्यूब चैनल Tapmad  पर बात करते हुए कहा, “देखिए मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका फाइनल जीत सकती है. मैं कहूंगा कि फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. साउथ अफ्रीका फाइनल मैच जीत रही है और फाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी. मैं साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड से बेहतर टीम मान रहा हूं.”

मलिक ने आगे कहा, “टीम के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और केशव महाराज के रूप में बेहतरीन स्पिनर हैं. यह टीम बैलेंस हैं. दुबई की परिस्थिति ऐसी है जो स्पिनर्स को मदद देती है. उनके पास शम्सी है.. महाराज है.. इन सबके अलावा उनकी तेज गेंदबाज भी अच्छी है.”

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe