Homeस्पोर्ट्सकौन सी टीम बनेगी चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन..पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज...

कौन सी टीम बनेगी चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन..पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बताया नाम

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक शो में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रबल दावेदार के बारे में बताया.

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खुमार इस वक्त अपने सर पर है. अब तक सात मैच खेले जा चुके है और आज यानी कि बुधवार, 26 फरवरी को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच आठवां मुकाबला खेला जा रहा है. जैसे- जैसे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की ओर बढ़ रही है, वैसे ही क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर चैंपियन बनने वाली टीम के बारे में भविष्यवाणी कर रहे है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बता दिया कि कौन सी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली है.

‘यह टीम बन सकती है चैंपियन’

अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी चैंपियंस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार टीम के बारे में अपनी राय रखी. मोहम्मद आमिर से पाकिस्तानी स्पोर्ट्स शो ‘हारना मना है’ में जब एंकर ने खिताब के प्रबल दावेदार के बारे में पूछा तो उन्होंने ‘न्यूजीलैंड’ का नाम लिया.

अभी तक भारत और न्यूजीलैंड की टीम अपने दो- दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है.

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ पाकिस्तानी में ट्राई सीरीज खेला था. जहां न्यूजीलैंड का प्रदर्शन शानदार रहा था. जिसके बदौलत टीम ने खिताब अपने नाम किया था.
साथ ही आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान की पिच पर पिछले दिनों खेलने का फायदा भी होगा.

अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन?

न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची स्थित नेशनल बैंक स्टेडियम में मेजबान टीम पाकिस्तान के खेला था. जहां न्यूजीलैंड ने 60 रन के बड़े अंतर से पाकिस्तान को हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पांच विकेटों से मात दी थी. न्यूजीलैंड का अब अगला मुकाबला भारत से 2 मार्च को होगा.

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe