Homeधर्मUP: मस्जिद के मुअज्जिन के साथ पुलिस वालों ने की बदतमीजी, CCTV...

UP: मस्जिद के मुअज्जिन के साथ पुलिस वालों ने की बदतमीजी, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना, स्थानीय लोगों में गुस्सा

मुअज्जिन मोहम्मद इरफान के साथ हुई बदतमीजी और मारपीट की घटना मस्जिद के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इस घटना का CCTV वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा और नाराजगी है.

Muzaffarnagar, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक मुअज्जिन (आजान देने वाला) के साथ पुलिस वालों ने बदतमीजी की. पुलिस ने मस्जिद में घुसकर मुअज्जिन से बदसलूकी की और कॉलर पकड़ कर खींचते हुए ले गई. मुअज्जिन ने पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. इस घटना का वीडियो वहां लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गया. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में कड़ी नाराजगी है.

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला मुजफ्फरनगर जिले के सरवत पुलिस चौकी इलाके का है. मदीना मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद इरफान बुधवार की सुबह नमाज के लिए अजान देने के बाद जैसे ही वह मस्जिद से बाहर आए, तो सरवत थाने के इंचार्ज विनोद चौधरी और कुछ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और गाली- गलौज देते हुए बात की.

‘पुलिस ने लेटर फाड़ा’

पुलिस ने मुअज्जिन से लाउडस्पीकर से आजान देने पर पुछताछ की. मुअज्जिन इरफान ने दावा किया कि लाउडस्पीकर की उन्हें जिला प्रशासन से लिखित अनुमति प्राप्त है. मुअज्जिन इरफान ने ये भी बताया कि जब उन्होंने अजान देने के लेटर दिखाया तो दरोगा ने फाड़ कर फेंक दिया.

स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी

बता दें कि मुअज्जिन मोहम्मद इरफान के साथ हुई बदतमीजी और मारपीट की घटना मस्जिद के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इस घटना का CCTV वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा और नाराजगी है. घटना के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद, AIMIM के स्थानीय प्रतिनिधि और कई धार्मिक गुरुओं ने मस्जिद पहुंचकर मोज्ज़िन इरफान से मुलाकात की और घटनाक्रम की जानकारी ली.

आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी पर पहुंचे एक प्रतिनिधिमंडल ने शीर्ष पुलिस अधिकारी से मुलाकात करते हुए आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की जा रही है. 

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,400SubscribersSubscribe