Forbes 2025 Country Ranking: फोर्ब्स (Forbes 2025) ने दुनिया के दस सबसे शक्तिशाली देशों की सूची जारी कर दी है. जहां इस लिस्ट में अमेरिका को पहला स्थान मिला है, जबकि भारत को टॉप 10 में जगह नहीं मिली. वहीं शक्तिशाली देशों की टॉप लिस्ट में एक मुस्लिम देश भी शामिल है.
इस आधार पर तय होता है शक्तशाली देश
फोर्ब्स, शक्तिशाली देशों की सूची कई मानकों के आधार पर तय करते हुए जारी करता है. इस सूची को उस देश के नेता, आर्थिक प्रभाव, राजनीतिक प्रभाव, मजबूत अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन और मजबूत सेना के आधार पर तैयार किया जाता है.
टॉप- 10 में शामिल देश
फोर्ब्स की इस सूची में जहां अमेरिका को पहला स्थान मिला है तो वहीं दूसरे स्थान पर भारत का पड़ोसी देश चीन है. जबकि तीसरे स्थान पर रूस है.
- अमेरिका
- चीन
- रूस
- यूनाइटे़ किंगडम
- जर्मनी
- दक्षिण कोरिया
- फ्रांस
- जापान
- सउदी अरब
- इजराइल
भारत को इस लिस्ट में 12वां स्थान मिला है. वहीं भारत का पड़ोसी मुल्क टॉप- 20 से भी बाहर है.
भारत को टॉप-10 में जगह नहीं मिलने पर कई लोगों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. कहा जा रहा है कि भारत जैसी विशाल आबादी चौथी सबसे बड़ी सेना और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश को बाहर रखना सवाल खड़े करता है.
किसने तैयार की है लिस्ट
फोर्ब्स के शक्तिशाली देशों के इस लिस्ट को BAV ग्रुप ने तैयार किया है, जो कि एक ग्लोबल मॉर्केटिंग कम्यूनिकेशन कंपनी WPP की एक यूनिट है. इस रैंकिंग को निकालने वाली रिसर्च टीम का नेतृत्व पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर डेविड रीबस्टीन ने किया है.