Israel-Hamas Ceasefire Deal: हमास और इजराइल के बीच बीते दिनों सीजफायर का ऐलान हो चुका है. इस समझौते के मुताबिक पिछले दिनों हमास ने इजराइल की तीन महिला कैदियों को रिहा किया था, जिसके बदले इजरायल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था.
अब हमास ने चार और इजराइली बंधकों को रिहा करने की बात की है. रिहा होने वाले यह चारों बंधक इजराइली सैनिक हैं. हमास ने इन चारों महिला सैनिकों के नामों का भी ऐलान किया है.
चार सैनिकों के बदले इतने फिलिस्तीनी होंगे रिहा
हमास द्वारा रिहा किए जानें वालों में इजराइली सैनिक करीना अरीव, डेनिएला गिल्बोआ, नामा लेवी और लिरी अल्बाग हैं. इजराइल के चार बंधको के रिहा करने के बदले लगभग 200 फिलिस्तीनियों को रिहा किया जाएगा.
19 जनवरी को हुई थी सीजफायर की घोषणा
पिछले रविवार, 19 जनवरी को संघर्ष विराम लागू होने के बाद से हमास और इजराइल के बाच इस तरह की यह दूसरी बातचीत होगी. इजराइल- हमास के बीच सीजफायर समझौते की शर्तों के मुताबिक, गाजा में कम से कम छह हफ्तों तक लड़ाई रोक दी जाएगी. साथ ही दर्जनों इजरायली बंधकों और सैकड़ों फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा और इसके साथ ही गाजा में मदद पहुंचेगी.
अब तक इतने फिलिस्तीनी मारे गए
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हमले में अब तक 47,200 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें अधिकांश नागरिक हैं. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इज़राइल पर हमला किया था. इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बना के गाजा ले जाया गया था. इस हमले के बाद हमास और इजराइल के बीच जंग की शुरुआत हो गई थी. इसके बाद इजराइल ने गाजा पर लगातार हमला करना जारी रखा.