Homeदेश'एंटरप्रेन्योरशिप के जरिए महिलाओं को सशक्त कैसे बनाएं..?' देखें पूरा इंटरव्यू

‘एंटरप्रेन्योरशिप के जरिए महिलाओं को सशक्त कैसे बनाएं..?’ देखें पूरा इंटरव्यू

सदा टाईम्स के एडिटर मो. इरशाद आलम ने 'शी एंड वी' के मास्टर ट्रेनर सी.एन. सोनी से एंटरप्रेन्योरशिप के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने के मुद्दे पर विशेष बातचीत की.

How to Empower Women through Entrepreneurship: महिलाओं को अधिक से अधिक से सशक्त करने के लिए हर क्षेत्र में अलग- अलग कदम उठाए जा रहे हैं. इसी तरह का काम ‘शी एंड वी‘ (She & We) नामक संस्था पिछले कई सालों से कर रही है. सदा टाईम्स के एडिटर मो. इरशाद आलम ने शी एंड वी के मास्टर ट्रेनर सी.एन. सोनी से इसी मुद्दे पर विस्तार से बात की.

मो. इरशाद आलम के साथ बातचीत के दौरान सी.एन. सोनी ने शी एंड वी के विजन और मिशन पर बात की. साथ ही सी.एन. सोनी ने इस दौरान बताया कि उद्यमिता (Entrepreneurship) कैसे महिलाओं के जीवन को बदल सकती है. आप पूरी बातचीत वीडियो में देख सकते हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,000SubscribersSubscribe