जम्मू: जम्मू जिले में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 55 लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना झज्जर कोटली इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि बस अमृतसर से कटरा शहर जा रही थी, इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।
#WATCH जम्मू: अमृतसर से कटरा जा रही एक बस झज्जर कोटली की गहरी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/2QxLlwHg6V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023
जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने पत्रकारों को बताया, बचाव अभियान लगभग पूरा हो गया है और एसडीआरएफ की एक टीम भी मौके पर मौजूद है।
उन्होंने कहा, बस में निर्धारित सीमा से अधिक यात्री सवार थे, जिसकी जांच की जाएगी।
#WATCH जम्मू में हुई बस दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और करीब 55 लोग घायल हुए हैं। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी:… pic.twitter.com/rkbZoxIp4B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023
गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है।
—आईएएनएस