इंदौर/धार: मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में नर्मदा नदी पर सोमवार सुबह 10 बजे बड़ा हादसा हो गया, जहां संजय सेतु पुल से संतुलन बिगड़ने पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. बस इंदौर से पुणे के लिए निकली थी. बस में 13 यात्री सवार थे, सभी की हादसे के दौरान मौत हो गई है.
ईटीवी इंडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में रेस्क्यू किए गए यात्रियों की हालत गंभीर है. नदी में बहे यात्रियों को खोजने के लिए टीमें लगातार जुटी हैं. इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खेद व्यक्त किया है. पानी में से बस को निकाल लिया गया है. इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मृतकों में आठ की शिनाख्त हो चुकी है, अन्य की शिनाख्त करने के प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
12 dead as Maharashtra Roadways bus falls off bridge in MP's Dhar
Read @ANI Story | https://t.co/9hkqKmmqhV#MaharashtraRoadwaysBus #MadhyaPradesh #Dhar #accident pic.twitter.com/FAAPPjkS0P
— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2022
सुबह 10 बजे हुआ हादसा: सोमवार सुबह बस इंदौर से रवाना हुई. जो प्रतिदिन की तरह खलघाट में 10 मिनट का ब्रेक लेने के बाद करीब 10 बजे बस नर्मदा में गिर गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बस रॉन्ग साइड से आ रहे एक वाहन को बचाने की कोशिश में खलघाट ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में गिरी. बस के नदी में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. बस में सवार कई यात्रियों ने निकलने की कोशिश की लेकिन कई यात्री नर्मदा के बहाव में बह गए. बताया जा रहा है कि बस में 13 यात्री सवार थे, जो इंदौर-धामनोद-खरगोन रूट से महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे.
बस में 40 नहीं 13 लोग थे सवार: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ‘खलघाट हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली प्रारंभिक जानकारी के आधार पर कुछ भ्रम की स्थिति बन गई थी, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बस में सवार 13 लोग की हादसे में मृत्यु हुई है. घटनास्थल पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.’ इससे पहले बस में 40 लोगों के सवार होने की सूचना थी.
12 people dead, 15 rescued after a Maharashtra Roadways bus going from Indore to Pune falls off Khalghat Sanjay Setu in Dhar district, says Madhya Pradesh minister Narottam Mishra. pic.twitter.com/h4FuW2B3Ch
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 18, 2022
मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:
2. जगन्नाथ पिता हेमराज जोशी उम्र 70 साल निवासी मल्हारगढ़ उदयपुर राजस्थान.
3. प्रकाश पिता श्रवण चौधरी उम्र 40 साल निवासी शारदा कॉलोनी अमलनेर जलगांव महाराष्ट्र.
4. नीबाजी पिता आनंदा पाटिल उम्र 60 साल निवासी पीलोदा अमलनेरगां.
5. महिला कमला भाई पति नीबाजी पाटिल उम्र 55 साल निवासी पिलोदा अमलनेर जलगांव.
6. चंद्रकांत पिता एकनाथ पाटील उम्र 45 साल निवासी अमलनेर जलगांव. (उपरोक्त 1 से 6 क्रमांक तक के मृतक लोगों की पहचान आधार कार्ड से की गई है.)
7. अरवा पति मुर्तजा बोरा उम्र 27 साल निवासी मूर्तिजापुर अकोला महाराष्ट्र.
8.सैफुद्दीन पिता अब्बास निवासी नूरानी नगर इंदौर.
(7 और 8 क्रमांक के मृतकों की पहचान परिजनों द्वारा की गई है), इसके अलावा हादसे में अन्य मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

