गाजा: इसराइल गाजा में लगातार हमले कर रहा है. हर रोज लोगों की जान जा रही है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक और भयानक हमला किया है. फिलीस्तीनी सूत्रों के मुताबिक, साउथ गाजा पट्टी के खान यूनिस के पश्चिम में जंग की वजह से उजड़ कर आए लोगों पर इसराइल ने बमबारी की है. यहां ये लोग शेल्टर्स में रह रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 20 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है.
लोकल सोर्सेज और चश्मदीदों ने बुधवार को बताया कि इसराइल ने इन शेल्टर्स पर एक मिसाइल दागी थी. जिसमें 20 लोगों की मौत हुई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच, गाजा में फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि उसकी टीम इसराइली हमले के बाद टेंटों में लगी आग को बुझाने के लिए काम कर रही है.
🔴 MASSACRE! At least 20 Palestinians, mostly women and children, have been killed after Israeli warplanes bombed displaced families’ tents in the Mawasi area of Khan Yunis, #Gaza. pic.twitter.com/UPLQe45rbr
— DOAM (@doamuslims) December 4, 2024
चिकित्सकों ने सिन्हुआ को बताया कि बचाव दल ने पांच बच्चों सहित कम से कम 20 पीड़ितों के शव बरामद किए और दर्जनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसराइली सेना ने अभी तक हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
बता दें, 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इसराइली सीमा पर हमास के उत्पात का जवाब देने के लिए इसराइल गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला कर रहा है. हमास के इसराइल पर किए गए हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 को बंधक बना लिया गया था.
इसी हमले के बाद इसराइल लगातार हमले करता आ रहा है. गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को एक बयान में कहा कि गाजा में चल रहे इसराइली हमलों से फिलिस्तीनी मरने वालों की संख्या बढ़कर 44,532 हो गई है.