बलूचिस्तान: पाकिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है. बलूचिस्तान में एक रेलवे स्टेशन पर भयानक धमाका हुआ है. धमाका इतना जोर का था कि इसकी चपेट में कई दर्जन लोग आ गए. इसके नतीजे में 21 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 46 लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. जिस वक्त रेलवे स्टेशन पर हादसा हुआ उस समय वहां पर भारी भीड़ थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये धमाका बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ है. जब धमाका हुआ, तब रेलवे स्टेशन से जाफर एक्स्प्रेस रवाना होने वाली थी. इस पर बैठने के लिए रेलवे स्टेशन पर सवारियां जमा थीं. क्वेटा के SSP मोहम्मद बलोच ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि आत्मघाती बम विस्फोट ने हादसे को अंजाम दिया है.
उन्होंने बताया कि हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है. वहीं बलोच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. शुरूआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट सबसे पहले स्टेशन बुकिंग कार्यालय में हुआ.
राज्य के सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि बचाव टीम ने फौरन मौके पर पहुंच कर काम शुरू किया. उन्होंने एरिया को सुरक्षित किया और घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया. अस्पताल में इमरजेंसी घोषिक कर दी गई है. घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में और डॉक्टरों को बुलाया गया है. अधिकारियों ने बताया है कि अब तक 46 लोगों को यहां दाखिल कराया गया है.