Rahul Gandhi Press Conference On Vote Chori: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हंगामा मचा हुआ है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर वोट चोरी का एक और खुलासा किया है. राहुल गांधी ने हरियाणा में वोट चोरी का आरोप दोहराते हुए कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी किए गए, और बिहार विधानसभा चुनाव में भी BJP और चुनाव आयोग यही करेगा. राहुल गांधी के दावे के बाद वोट चोरी का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है.
‘ब्राजील की मॉडल ने 22 बार डाला वोट’
राहुल गांधी ने कहा कि ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर हरियाणा की वोटर लिस्ट में पाई गई है. इन्होंने अलग- अलग नामों से दस बुथों में 22 बार वोट दिया है. उन्होंने कहा कि ये साफ है कि ये BLO का काम नहीं है. ये फर्जी डेटा, सेंटर से डाटाबेस में डाला गया है.
‘हरियाणा में 19 लाख बल्क वोटर्स’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में बल्क वोटर्स के जरिए भयानक वोट चोरी हुई है. यहां 19 लाख बल्क वोटर्स हैं. किसी एक घर में 66, किसी एक घर में 108 तो किसी एक घर में 501 वोटर्स रहते हैं।. ऐसे हजारों उदाहरण हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग का नियम है कि अगर किसी घर में 10 से ज्यादा वोटर्स हों, तो जाकर जांच की जाती है, वेरिफाई किया जाता है. यहां कोई जांच नहीं हुई है.
‘चुनाव आयोग ‘वोट चोरी’ में BJP की मदद कर रहा है’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हरियाणा चुनाव की वोटर लिस्ट डुप्लीकेट वोटर्स से भरी पड़ी है. ये AI का समय है. चुनाव आयोग चाहे तो फिल्टर लगाकर दो मिनट में फर्जी वोटर्स को हटा सकता है. लेकिन चुनाव आयोग ऐसा इसलिए नहीं करता, क्योंकि वो ‘वोट चोरी’ में BJP की मदद कर रहा है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि BJP और चुनाव आयोग की मिलीभगत से ‘वोट चोरी’ की जा रही है. ये पूरा खेल सेंट्रलाइज तरीके से किया जा रहा है. वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों को सुधारने का काम चुनाव आयोग का है, लेकिन वो भी ‘वोट चोरी’ में मिले हुए हैं.नरेंद्र मोदी और अमित शाह और चुनाव आयोग ने मिलकर लोकतंत्र को खत्म कर दिया है. यह संविधान पर हमला है.

