Israel Attack On Gaza: इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर फिलिस्तीनी लोगों का नरसंहार कर रहा है. बीते कुछ समय में इजराइल ने गाजा के इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं. इजराइली हमलों में हर दिन दर्जनों लोग मारे जा रहे हैं. एक तरफ गाजा में सीजफायर के लिए हमास और इजराइल में वार्ता जारी है, तो दूसरी तरफ इजराइल गाजा में लगातार फायरिंग कर रहा है. इजराइल ने आज यानी कि गुरूवार, 17 जुलाई को भी गाजा में हमला किया, जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए.
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इजराइल ने गाजा में आज भी बमबारी की, जिसमें कम से कम 25 फिलिस्तीनी मारे गए.
इजराइल ने कैथोलिक चर्च को भी बनाया निशाना
वहीं इजराइल ने आज कब्जा किए गए क्षेत्र में मौजूद एकमात्र कैथोलिक चर्च को भी निशाना बनाया. इजराइली सेना द्वारा कैथोलिक चर्च में किए फायरिंग में दो बुजुर्गों की मौत हो गई.
कैथोलिक चर्च पर हुए हमले इजराइल ने कहा
कैथोलिक चर्च पर हमला करने के बाद इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजराइल गाजा शहर में होली फैमिली चर्च को हुए नुकसान और किसी भी नागरिक के हताहत होने पर गहरा दुख व्यक्त करता है. इसके साथ ही कहा कि मामले की जांच चल रही है.
इजराइल ने किया झूठा दावा
इजराइली विदेश मंत्रालय ने आगे दावा किया कि इजराइल कभी भी चर्चों या धार्मिक स्थलों को निशाना नहीं बनाता है. हालांकि इजराइल ने गाजा पर युद्ध शुरू होने के बाद से दर्जनों मस्जिदों और चर्चों पर हमला किया है.
इतने फिलिस्तीनी अब तक मारे गए हैं
इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 58,573 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 139,607 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

