जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को बस के पलट जाने से 25 यात्री घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ‘जम्मू-कश्मीर: जम्मू से डोडा ज़िले के रास्ते से आ रही एक बस के उधमपुर के बट्टल बलियां इलाके में पलटने से 25 यात्री घायल हो गए. कुछ घायलों को उधमपुर के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया और 6 घायलों को जम्मू के एक सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है. अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.’
J&K | 25 passengers injured after a bus coming from Jammu en route to Doda district overturned in Battal Ballian area in Udhampur. Injured shifted to a district hospital in Udhampur while six were referred to a govt hospital in Jammu. Further details awaited. pic.twitter.com/KjpLGkbDoC
— ANI (@ANI) May 28, 2022
पुलिस के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर जिले के बट्टल बलियान इलाके में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया.
पुलिस ने कहा, घायलों में से छह को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.