नई दिल्ली: बेंगलुरू में एक सड़क दुर्घटना में कुल 25 लोग घायल हुए हैं. बस चालक ने अपना बैलेंस खो दिया और बस एक मेट्रो पीलर से टकरा गई.
ये घटना बैगलोर- मैसुरू हाईवे की है. पुलिस ने बताया है कि इस बस में कुल मिलाकर 45 लोग बैठे थे, जिसमें से 25 लोग घायल हुए है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस मेदिकेरी से बेंगलुरू आ रही थी.
इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि अगर बस उस मेट्रो के खंभे से ना टकराती तो हो सकता है कि घटना बहुत बड़ी हो सकती थी. फिलहाल तो पुलिस केस की जांच कर रही है और इस घटना को लेकर दूसरी बातों का भी पता लगा रही है.
—आईएनएस