नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए. इससे पहले रविवार को कोरोना के 2,593 मामले दर्ज किए गए थे. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी.
एक दिन में 30 लोगों की मौत हुई है, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 522,223 हो गई है.
India reports 2,541 new COVID19 cases today; Active cases rise to 16,522
The daily positivity rate stands at 0.84% pic.twitter.com/xApkDrfKrK
— ANI (@ANI) April 25, 2022
भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16,522 हो गई है. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है.
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,862 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,21,341 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है.
देश में बीते 24 घंटे में 3,02,115 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 83.50 करोड़ हो गई है.
वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.54 प्रतिशत है, वहीं डेली पॉजिटिवटी रेट 0.84 प्रतिशत है.
भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार की सुबह तक 187.71 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,30,40,984 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया.
—आईएएनएस