Homeविदेशइजराइली हमलों और भूखमरी से हर दिन गाजा में लगभग 28 बच्चे...

इजराइली हमलों और भूखमरी से हर दिन गाजा में लगभग 28 बच्चे मारे जा रहे हैं- संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNICEF ने कहा कि बमबारी, कुपोषण और भुखमरी और सहायता और जरूरी सेवाओं के अभाव से गाजा में औसतन प्रतिदिन 28 बच्चे मारे जाते हैं.

UN On Gaza: इजराइल बीते 22 महीनों से लगातार गाजा में जुल्म कर रहा है. इजराइली हमलों में हर दिन दर्जनों तो किसी दिन सैकड़ों मासूम फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. इसी बीच संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने कहा कि इजराइली फायरिंग और मानवीय सहायता रोक दिए जाने के कारण हर दिन लगभग 28 बच्चे मारे जा रहे हैं.

‘प्रतिदिन 28 बच्चे मारे जा रहे हैं’

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNICEF ने कहा कि बमबारी, कुपोषण और भुखमरी और सहायता और जरूरी सेवाओं के अभाव से गाजा में औसतन प्रतिदिन 28 बच्चे मारे जाते हैं.

UNICEF ने आगे जोर देते हुए कहा कि गाजा के बच्चों को भोजन, पानी, दवा और सुरक्षा की जरूरत है. वहीं सबसे बढ़कर, उन्हें अभी युद्धविराम की जरूरत है.

‘इजराइल ने गाजा में 18,000 से ज्यादा बच्चों की हत्या की’

यूनिसेफ (UNICEF) ने आगे कहा कि इजराइल ने 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद से गाजा में 18,000 से ज्यादा बच्चों की हत्या की है. यानी हर घंटे एक बच्चे की मौत हुई है. साथ ही कहा कि इस दौरान अभी तक कम से कम 60,933 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 150,027 अन्य घायल हुए हैं.

गाजा में भूखमरी से 188 लोगों की मौत

बता दें कि इजराइल द्वारा मानवीय सहायता रोक दिए जाने के कारण पिछले 24 घंटों में, गाजा में एक बच्चे समेत कम से कम आठ फिलिस्तीनी भूख से मर गए हैं. गाजा में भूखमरी से अभी तक 94 बच्चों समेत कुल 188 लोगों की मौत हो चुकी है.

इजराइली हमलों में इतने फिलिस्तीनी मारे गए

इजराइल पिछले लगभग 22 महीनों से गाजा में हमले कर रहा है. इस हमले हर दिन फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही अब भूखमरी के कारण भी फिलिस्तीनी मारे जा रहे हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा में लगातार किए जा रहे हमलों से कम से कम 61,020 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 150,671 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,600SubscribersSubscribe