‘बीजेपी ने पंडितों का केवल सियासत के लिए उपयोग किया’: कश्‍मीर में आतंकी हमलों को लेकर केंद्र पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्‍ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जम्‍मू-कश्‍मीर में गैर मुस्लिमों खासकर कश्‍मीरी पंडितों के खिलाफ आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

ओवैसी ने कहा है कि कश्‍मीरी पंडितों को सुरक्षा देने के बजाय नरेंद्र मोदी सरकार फिल्‍म के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है. ओवैसी ने गुरुवार को इस मसले को लेकर किए ट्वीट में लिखा, ‘कश्‍मीरी का (घाटी से) दूसरा पलायन जारी है और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) इसके लिए जिम्‍मेदार है. सरकार की ओर से 1989 की गलतियों को दोहराया जा रहा है. मोदी सरकार फिल्‍मों के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है.’

एक अन्‍य ट्वीट में एआईएमआईएम प्रमुख ने लिखा, ‘जिस तरह से 1987 के विधानसभा चुनावों में धांधली हुई थी, नए परिसीमन के जरिये अनुचित लाभ उठाने की कोशिश हो रही है. बीजेपी ने पंडितों (कश्‍मीरी) का केवल सियासत के लिए उपयेाग किया है. जब उनके काल के दंगों के के बारे में सवाल उठाए जाते हैं तो वे कहते हैं-पंडितों के बारे में क्‍या? पंडितों के बीजेपी के लिए इससे अधिक मायने नहीं हैं.’

गौरतलब है कि कश्‍मीर घाटी में आतंकी हमले हाल के समय में बढ़े हैं. गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक शख्स की हत्या कर दी. शख्स की पहचान बैंक मैनेजर के तौर पर की गई है, जो मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे.

मिली जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकी देहाती बैंक में आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी. इस आतंकी घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं जिससे उनकी मौत हो गई.

(इनपुट एनडीटीवी)

spot_img
1,707FansLike
253FollowersFollow
118FollowersFollow
14,600SubscribersSubscribe