लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के बिजनौर इलाके में गुरुवार देर रात विवाह स्थल पर एक बालकनी और दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए.
मृतकों में 5 वर्षीय श्रद्धा भी शामिल है.
पीड़ितों में से 4 की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये घटना रात करीब 11.30 बजे की है जब शादी की रस्में खत्म हो चुकी थीं और मेहमानों ने खाना शुरू ही किया ही था.
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी अनिकेत सिंह ने कहा, अचानक दीवार और बालकनी गिर गई और कुछ ही मिनटों में सब खत्म हो गया.
—आईएएनएस