रांची: देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के समीप भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार व्यक्ति की मौत हो गई.
बताया गया कि झारखंड के साहेबगंज जिले से एक स्कॉर्पियो पर कुल 6 लोग देवघर मंदिर पूजा करने आ रहे थे. चालक को अचानक नींद आ गई और वाहन सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया.
मरने वालों में सपना देवी, मोहित कुमा, उपेंद्र कुमार व राजा कुमार शामिल हैं. चालक विक्की कुमार दास और दर्पण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर मोहनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
—आईएएनएस