Homeराजनीति'महाराष्ट्र में 40 लाख वोटर संदिग्ध..' सबूतों के साथ राहुल गांधी ने...

‘महाराष्ट्र में 40 लाख वोटर संदिग्ध..’ सबूतों के साथ राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को घेरा

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में 5 महीने के अंदर पांच साल से ज्यादा वोटर के जुड़ने से हमारा शक बढ़ा. जिस कारण हमारा गठबंधन पूरी तरह से साफ हो गया. यह बेहद संदिग्ध है. महाराष्ट्र में 40 लाख वोटर रहस्यमय हैं.

Rahul Gandhi On Election Commission: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज यानी कि गुरूवार, 7 अगस्त को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने इस दौरान सबूतों के साथ फर्जी वोटर मामले में चुनाव आयोग पर सावल खड़े कर दिए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए. आईए जानते हैं कि राहुल गांधी ने और क्या- क्या आरोप लगाए हैं.

राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाए?

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में 5 महीने के अंदर पांच साल से ज्यादा वोटर के जुड़ने से हमारा शक बढ़ा. जिस कारण हमारा गठबंधन पूरी तरह से साफ हो गया. यह बेहद संदिग्ध है. महाराष्ट्र में 40 लाख वोटर रहस्यमय हैं. हमने पाया कि लोकसभा और विधानसभा के बीच एक करोड़ नए मतदाता जोड़े गए हैं. इस पर जब हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव चुराया गया है. समस्या की जड़ क्या है? वोटर लिस्ट इस देश की संपत्ति है. इसपर चुनाव आयोग हमें मतदाता सूची देने से इनकार कर रहा है.

’40 हजार ऐसे वोटर का जिनका पता नहीं’

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ऐसे 40 हजार वोटर हैं जिनके पते शून्य है या फिर है ही नहीं. जब हम वहां जाते हैं तो पता चलता है कि वहां कोई रहता ही नहीं है. चुनाव आयोग के मुताबिक इन पतों पर कई लोग रहते हैं लेकिन जब हम वहां जाते हैं तो पता चलता है कि वहां कोई रहता ही नहीं है. वोटर लिस्ट में कई लोगों की तस्वीरे नहीं हैं और अगर है भी तो ऐसी जिन्हें देखकर मतदाताओं की पहचान ही नहीं हो सकती.

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव का जिक्र

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि हमारे खुद के सर्वे के मुताबिक, कर्नाटक में हम 16 सीटें जीत रहे थे लेकिन हकीकत में केवल 9 सीटें जीती. जब हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर छानबीन की तो पता चला केवल एक विधानसभा सीट महादेवपुरा के भारी अंतर से बीजेपी ने लोकसभा सीट जीत ली. इस विधानसभा सीट पर एक लाख फर्जी वोटर बनवाए गए थे.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,600SubscribersSubscribe