Homeविदेशसूडान में पिछले तीन हफ्तों में 542 लोगों की मौत... UN ने...

सूडान में पिछले तीन हफ्तों में 542 लोगों की मौत… UN ने जारी की रिपोर्ट

यूएन मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने कहा कि सूडान में जो हो रहा है, वह बेहद ही खौफनाक है. केवल नॉर्थ दारफुर में पिछले तीन हफ्तों में 542 नागरिक मारे जा चुके हैं.

Sudan News: सूडान के नॉर्थ दारफुर इलाके में पिछले तीन हफ्तों में कम से कम 542 आम नागरिक मारे गए हैं. यह जानकारी युनाइटेड नेशन्स ने गुरुवार को दी. वहीं इसके साथ ही युनाइटेड नेशन्स ने कहा कि वास्तविक मौतों की संख्या और अधिक बढ़ने की आशंका है.

‘सूडान में जो हो रहा है वह बेहद ही खौफनाक’

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यूएन मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने कहा कि सूडान में जो हो रहा है, वह बेहद ही खौफनाक है. उन्होंने आगे कहा कि सूडान में ये गृहयुद्ध 15 अप्रैल 2023 से चल रहा है, जिसमें देश की सेना के चीफ अब्देल फत्ताह अल-बुरहान और पूर्व डिप्टी मोहम्मद हमदान डगालो के नेतृत्व वाले पैरामिलिट्री ग्रुप RSF के बीच संघर्ष हो रहा है. टर्क ने कहा कि इस युद्ध ने हजारों लोगों की जान ले ली है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा विस्थापन और भुखमरी संकट बताया जा रहा है.

दारफुर क्षेत्र का एल-फाशर शहर, जो RSF के कंट्रोल से अब तक बचा हुआ है, वहां हाल के दिनों में लड़ाई और तेज हो गई है. RSF ने हाल ही में एल-फाशर और अबू शोउक कैंप पर हमला किया था. इस हमले में कम से कम 40 नागरिक मारे गए थे.

‘पिछले तीन हफ्तों में 542 नागरिक मारे जा चुके हैं’

वोल्कर टर्क ने आगे कहा कि इस तरह केवल नॉर्थ दारफुर में पिछले तीन हफ्तों में 542 नागरिक मारे जा चुके हैं. साथ ही यह भी कहा कि असल आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है. RSF की तरफ से ‘खूनखराबे’ की चेतावनी दी गई है, जिससे लगता है कि सूडानी सेना और उसके सहयोगी गुटों के साथ और भी भयंकर लड़ाई हो सकती है.

वोल्कर टर्क ने आगे क्या कहा?

टर्क ने कहा कि कुछ भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें RSF की वर्दी में कुछ लोग कम से कम 30 आम लोगों को गोली मारते दिख रहे हैं. वहीं एक अन्य वीडियो में RSF के एक फील्ड कमांडर ने खुद इन हत्याओं को कबूल किया है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe