अमेठी (भेटुआ): जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ब्लाक परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 61 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे.
मुख्य अतिथि भाजपा नेता सहित विधायक प्रतिनिधि अरुण प्रजापति, खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया.
कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन किया. वैदिक पुराणों के मंत्रोच्चारण के बीच हिदू रीति-रिवाज से 61 जोड़ों का विवाह संस्कार कराया गया.
वर-वधु हवन यज्ञ में आहुति देकर दांपत्य सूत्र में बंधे. एक मुस्लिम जोड़े का मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ निकाह कराया गया. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आये सभी जोड़ो को विभाग की ओर से सामान देकर विदा किया गया.
एडीओ समाज कल्याण अम्बरीश मिश्रा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख आकर्ष शुक्ला, बीडीओ संजय कुमार गुप्ता ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया. अतिथियों ने वर-वधु को प्रमाण पत्र देकर विदा किया.
इस अवसर पर एडीओ पंचायत, युवा कल्याण अधिकारी अपूर्वा यादव, अतुल सिंह सहित सभी गांव के प्रधान लोग मौजूद रहे.

