Homeदेशदबंग पड़ोसी असलहा लेकर घर में घुसा

दबंग पड़ोसी असलहा लेकर घर में घुसा

भेटुआ (अमेठी): खबर अमेठी तहसील के भेटुआ के शिवगढ़ जलालपुर का है जहां पर गांव शिवगढ़ जलालपुर निवासी शेर बहादुर सिंह देर रात 9 बजे भोजन करके उठे थे कि अचानक गांव का ही दबंग व्यक्ति विरंजय सिंह पिता शिव कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष गांव का निवासी है जिसके हाथ में धारदार हथियार लिए जान से मारने की नीयत से गली गलौज करता हुआ शेर बहादुर सिंह की तरफ दौड़ा, तभी शेर बहादुर अपनी जान बचाते हुए शोर मचाते हुए भागे.

आवाज सुनकर पड़ोसी प्रमोद सिंह, जितेंद्र, वीरेन्द्र पाल, शिवपाल आदि लोग इकट्ठा होकर विरंजय सिंह को पकड़ लिया.

उसके बाद परिजनों ने 112 डायल पर फोन किया. पुलिस के पहुंचने के उपरांत तलाशी शेर बहादुर के घर के पास मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसके डिग्गी में 12 बोर का असलहा और विरंजय की पैंट की जेब से दो जिन्दा कारतूस बरामद हुई.

शेर बहादुर ने अमेठी कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है, शेष पुलिस जांच में जुटी है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe