Homeदेशगुड्डू खान, मजीद, शफ़ीक़, गयासुद्दीन छठ के लिए बना रहे घाट

गुड्डू खान, मजीद, शफ़ीक़, गयासुद्दीन छठ के लिए बना रहे घाट

नई दिल्ली-महराजगंज: हिंदुस्तान की सबरंग चदरिया राम और रहीम के बंदे एकसाथ बुनते हैं. बुनते हैं भाईचारा और अमल करते हैं गंगा-जमुनी तहजीब पर. समाजी सौहार्द को बनाए रखने में धर्म और आस्थाएं कभी आड़े नहीं आती. महराजगंज में गुड्डू खान, मजीद, शफ़ीक़, गयासुद्दीन कुछ ऐसा ही अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं. वे छठ घाट का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण कर रहे हैं.

आवाज़ द वायस की खबर के अनुसार, सदियों से भारत में हिंदू और मुस्लिम सहअस्तित्व में रहते-बसते आए हैं, जिनके सुख-दुख साझे और तीज-त्योहार मिलकर मनाते हैं. धर्म के नाम पर नफरती बीज बोने वालों को गुड्डू खान सरीखे नेकदिल इंसान सदैव मुंहतोड़ जवाब देते रहते हैं. ऐसा ही छठ पर्व पर देखने को मिल रहा है.

दिवाली के 6 दिन बाद छठ महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय होती है. इस साल छठ व्रत का नहाय खास शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 को होगा.

इस दिन कद्दू-भात का विशेष प्रसाद तैयार करने की परंपरा है. दूसरे दिन खरना होती है, जो शनिवार 29 अक्टूबर 2022 को होगी. इस दिन व्रती केवल एक समय खरना (खीर का भोजन) करते हैं.

इसके बाद उनका 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है. खरना में खीर और पूरी का प्रसाद बनाया जाता है. रविवार शाम को अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और सोमवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत का समापन किया जाएगा.

इसलिए पूर्व उप्र और बिहार में छठ घाटों की सफाई शुरू हो गई है. घाट पर रोशनी की व्यवस्था से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम और पूजा देखने वालों की व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं.

कई दिनों पहले से घाटों पर वेदी बनाने का काम चल रहा है. युवाओं की टीम रोजाना छठी मैया की पूजा के लिए वेदी बना रहे हैं और उसको रंग-बिरंगा करके अपने नाम भी लिख रहे हैं. आस्था और श्रद्धा के छठ पर्व में मुस्लिम समाज के लोग भी यथायोग्य सहभाग कर रहे हैं.

न्यूज नेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराजगंज जिले के नौतनवां कस्बे में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिल रही है. यहां पर मुस्लिम समाज के लोग सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश करते हुए छठ व्रत की तैयारियों में हिस्सा ले रहे हैं.

पिछले 25 सालों से मुस्लिम समुदाय के लोग छठ व्रतियों के लिए सभी तरह की तैयारी करते आ रहे हैं, जिसमें छठ घाट की सफाई से लेकर सौंदर्यीकरण का भी पूरा ध्यान रखते हैं. इसके साथ ही पूजा के दौरान आ रहे लोगों की सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया जाता है.

यहां की नगर पालिका के अध्यक्ष मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू खान अपने सहयोगियों मजीद, शफ़ीक़ और गयासुद्दीन 10 दिनों से घाट के सौंदर्यीकरण में जुटे हुए हैं. ताकि व्रतीजन घाट पर भगवान भास्कर के अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण कर सकें.

लोकआस्था के छठ पर्व के बारे में गुड्डू खान का कहना है कि उनके ऊपर छठी मैया की विशेष कृपा है और उनके ही आशीर्वाद से वह नगर पालिका के चेयरमैन बने हैं.

उन्होंने जब भी कुछ भी छठी मैया से मांगा है, वो जरूर पूरा हुआ है. गुड्डू खान का पूरा परिवार छठी मैया में बेहद आस्था रखता है और इस महाव्रत को सम्पन्न कराने में लोगों की हर संभव मदद करता है.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,200SubscribersSubscribe