दोहा: क़तर में जारी फीफा विश्व कप में मंगलवार को हुए मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. ख़िताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना को टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है. कम रैंकिंग वाली सऊदी अरब की टीम ने पिछले 36 मैचों में अजेय रहने वाली अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया है. हालांकि मैच काफी रोमांचक रहा.
फोटो: सोशल मीडिया
इंडिया टाइम्स की खबर के अनुसार, अर्जेंटीना ने मुकाबले में पॉइंट्स को बराबर करने के लिए काफी कोशिशें की. लेकिन असफल रही. अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी ने एक गोल पेनल्टी किक से किया था.
लियोनेल मेसी. फोटो: सोशल मीडिया
इस हार के बाद अर्जेंटीना के लगातार 36 मैचों में जीत का क्रम भी टूट गया. जिसमें उसे 25 मैचों में जीत मिली थी, जबकि 11 ड्रा हुए थे. अब टूर्नामेंट में अर्जेंटीना का मुकाबला 27 नवंबर को मैक्सिको के साथ होगा. वहीं 30 दिसंबर को पोलैंड के खिलाफ होगा.
फोटो: सोशल मीडिया
गौरतलब है कि सऊदी अरब की वर्ल्ड कप में यह तीसरी जीत है. सऊदी की तरफ से सालेह अलशेहरी और सालेम अल्दावसारी गोल दागे और सऊदी ने यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया.