जामिया प्रोफेसर को यूपी उर्दू अकादमी से मिला प्रथम पुरस्कार

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के उर्दू विभाग के प्रोफेसर और उर्दू माध्यम शिक्षक व्यावसायिक विकास अकादमी (APDUMT) के मानद निदेशक, प्रो. शहजाद अंजुम द्वारा लिखित ‘उर्दू के ग़ैर मुस्लिम शोरा ओ ओदाबा’ नामक पुस्तक को उत्तर प्रदेश (यूपी) उर्दू अकादमी ने प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है।

यूपी उर्दू अकादमी ने हाल ही में वर्ष 2019 और 2021 के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कारों की घोषणा की है।

प्रोफेसर अंजुम की पुस्तक को पुस्तक श्रेणी के तहत प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया था, जिसकी पुरस्कार राशि 25000/- रुपये है|

प्रो. अंजुम द्वारा लिखित पुस्तक को एजुकेशनल पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली द्वारा 2021 में प्रकाशित किया गया था। यह पुस्तक गैर-मुस्लिम उर्दू कवियों और लेखकों के मूल्यवान साहित्यिक योगदान पर प्रमुख उर्दू दैनिक समाचार पत्र ‘इंकलाब’ के लिए लिखे गए उनके साप्ताहिक स्तंभों का संकलन है।

जामिया की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर ने प्रो. अंजुम को पुरस्कार के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह आगे भी यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करेंगे।

spot_img
1,703FansLike
255FollowersFollow
118FollowersFollow
14,700SubscribersSubscribe