रावलपिंडी: पाकिस्तान में इस साल जनवरी से अब तक हुए 436 आतंकवादी हमलों में कुल 293 लोग मारे गए और 521 घायल हुए हैं। सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने यह जानकारी दी।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक (डीजी) अहमद शरीफ चौधरी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 219 घटनाओं में 192 लोग मारे गए और 330 घायल हुए, जबकि बलूचिस्तान में 206 हमलों में 80 लोगों की मौत हुई और 170 घायल हुए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पंजाब और सिंध प्रांतों में हुई 11 घटनाओं में कुल 21 लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए।
डीजी ने कहा कि इस साल, सुरक्षा बलों ने 8,269 बड़े और छोटे खुफिया-आधारित ऑपरेशन किए, जिसमें 1,535 आतंकवादी या तो मारे गए या गिरफ्तार किए गए।
अधिकारी ने कहा कि देश भर में पुलिस, सुरक्षा बलों और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रोजाना औसतन 70 से अधिक अभियान चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, जनता और सेना के अथक प्रयासों के कारण पाकिस्तान में कोई नो-गो एरिया नहीं है। हालांकि, कुछ इलाकों में आतंकवादियों के कई गुट सक्रिय हैं, जिनका रोजाना सफाया किया जा रहा है। इन ऑपरेशनों के दौरान आतंकवादियों और उनके आकाओं के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अभियान में 137 सैन्यकर्मी शहीद हुए जबकि 117 घायल हुए।
आदिवासी इलाकों में चलाए गए अभियानों के बाद आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें से 95 प्रतिशत शांति बहाली के बाद घर लौट आए हैं।
—आईएएनएस