Middle East Conflict: इस समय मिडिल ईस्ट सुलग रहा है. इसराइल की सेना दक्षिणी लेबनान में घुस चुकी है. इसराइल लेबनान में जमीनी और हवाई दोनों स्तर पर हमले कर रही है. इसराइल के हमले का जवाब देते हुए हिज़बुल्लाह ने उत्तरी इसराइल पर 100 से ज्यादा रॉकेट दाग दिए, जिसमें अब तक इसराइल के आठ जवानों की मौत हो गई है. इसराइल सेना ने हेब्रॉन में कर्फ्यू लगा दिया है और कई फिलिस्तीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.
इसराइल ने लेबनान में हिज़बुल्लाह के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करते हुए जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. इसराइल लेबनान में अभी तक हवाई हमले कर रहा था, जिसके बाद उसने जमीनी हमला शुरू करने की तैयारी भी शुरू कर दी थी. इसराइल ने आज बेरूत में फिर से हमले किए, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए. अपने 8 सैनिकों की मौत के बाद इसराइल ने लेबनान में ये जवाबी कार्रवाई की.
इसराइल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है और बताया है कि इन हमलों को पूरी तरह से राजनीतिक नेतृत्व के तहत किया जा रहा है और जो भी सटीक खुफिया जानकारी मिली है, उसके आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
ईरान के हमलों से इसराइल में कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन ईरान की ओर से दागी गईं 300 से अधिक मिसाइलों ने सुदूर ठिकानों से हमला करने की उसकी क्षमता को सामने ला दिया है.
इसराइल ग़ज़ा में पहले से ही युद्ध लड़ रहा है. वो सीमा पार लेबनान से हिज़बुल्लाह के हमले का भी सामना कर रहा है. इसलिए इस हमले से हालात और गंभीर हो गए हैं.
इसराइली सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल हरज़ेई ने कहा है कि उनका देश शनिवार के हमले के जवाब देगा लेकिन उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया.
इस बीच, ईरान के उप विदेश मंत्री अली बघेरी कानी ने कहा है कि हमलों का जवाब घंटों में नहीं सेकेंडों में दिया जाएगा.