बडगाम: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में 1 नवंबर को आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के दो लोगों को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया है कि मध्य कश्मीर जिले के मागम के मजहामा इलाके में गोली लगने से सूफियान और उस्मान जख्मी हो गए. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीरियों पर गोलीबारी का मामला सामने आया है. इससे पहले भी कई बार गैर-कश्मीरी नागरिकों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया है. पिछले हफ्ते बटागुंड त्राल में गोलीबारी में एक व्यक्ति के जख्मी होने की खबर आई थी.
हाल ही में यह तीसरा ऐसा मामला था. यानी 1 नवंबर की घटना के साथ ही हाल ही में कुल चार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें आतंकी गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में संगठित आतंकवाद के कम होने के बाद लगातार टारगेट किलिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले साल भी आतंकवादियों ने अलग-अलग इलाकों में गैर-कश्मीरियों को चुन-चुनकर मारा था.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 26 अक्टूबर की सुबह सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 3 ग्रेनेड और 1 पिस्तौल भी बरामद की गई. सेना के अधिकारियों ने बताया था ये दोनों जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स नाम के संगठन से जुड़े हाइब्रिड आतंकी हैं. हाइब्रिड आतंकी इलाके में आम नागरिकों की तरह रहते हैं, लेकिन छिपकर आतंकी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं या आतंकियों की मदद करते हैं. ऐसे में इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है.