कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के काकादेव इलाके में बायोलॉजी कोचिंग सेंटर के टीचर विकास पोरवाल और साहिल सिद्दीकी पर एक लड़की से बलात्कार के आरोप लगे थे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया था.
अब बायोलॉजी कोचिंग सेंटर के छात्र समेत इलाके के कई दूसरे कोचिंग सेंटर्स के छात्र बलात्कार के आरोपी टीचर साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल को जेल से रिहा करने की मांग कर रहे हैं. दोनों की रिहाई के लिए छात्रों ने कल यानी 13 नवंबर को कानपुर की कोचिंग मंडी में विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में छात्र धरने पर बैठ गए और रिहाई की मांग पर अड़ गए.
छात्रों का कहना है कि दोनों शिक्षक निर्दोष हैं और उन्हें झूठा फंसाया गया है. नाम न बताने की शर्त पर एक छात्र ने बताया कि लड़की ने साजिश के तहत दोनों शिक्षकों को फंसाया है. जिस लड़की ने दोनों शिक्षकों पर आरोप लगाया है, उसका उनमें से एक शिक्षक से प्रेम संबंध था. इसमें बाहरी लोगों के पड़ने की वजह से आपसी प्रेम संबंधों का मामला गंभीर के मुकदमों में उलझ गया है. पोरवाल और साहिल दोनों बेहतरीन टीचर हैं. उनको साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.
दरअसल, लड़की ने आरोप लगाया है कि बायोलॉजी कोचिंग सेंटर के टीचर साहिल सिद्दीकी और उसके दोस्त विकास पोरवाल ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर फ्लैट में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. इतना ही नहीं, दोनों आरोपियों ने लड़की का अश्लील वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल कर कई बार बलात्कार करते रहे.
गौरतलब है कि पीड़ित छात्रा कानपुर में नीट की तैयारी करने आई थी. छात्रा ने कल्याणपुर थाने में दोनों शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले को लेकर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया था कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस समय छात्रा के साथ यह घटना हुई, उस समय वह नाबालिग थी.

