Israel Syria War: इसराइल ने सीरिया पर किया हमला, 36 की मौत, 50 घायल

पलमीरा (सीरिया): इसराइल गाजा और लेबनान के बाद सीरिया में भी हवाई हमले कर रहा है. इस बीच इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने सीरिया के ऐतिहासिक शहर पलमीरा पर कल यानी 20 नवंबर को भीषण हमला किया है. जिसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है.

दमिश्क ने इस हमले के लिए इसराइल को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि इसराइली सेना ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा है कि हमलों से इमारतों और आस-पास के क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है. पलमीरा अपने आसपास के ऐतिहासिक रोमन परिसर के लिए जाना जाता है.

इसराइल अकसर सीरिया में ईरान से संबद्ध समूहों से जुड़े सैन्य स्थलों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाता है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी शायद ही कभी लेता है.

गौरतलब है कि इसराइल पिछले साल 7 अक्तूबर 2023 से इसराइल पर हमले कर रहा है. इस हमले में कम से कम 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसराइल के हमले में गाजा में मानवीय संकट पैदा हो गया है. लोग भूख से मरने के कगार पर पहुंच चुके हैं. इसराइली हमले में गाजा पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया है. गाजा में नरसंहार रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तमाम कोशिशें भी अब तक नाकाम साबित हुई हैं.

वहीं, 8 अक्तूबर 2024 से इसराइल लेबनान पर भीषण हवाई हमले किए हैं. जिसमें कम से कम 3,544 लोगों की मौत हुई है. जबकि 15,036 लोग घायल हुए हैं. इसराइल के हमले में हिजबुल्लाह के कई टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं.

spot_img
1,706FansLike
257FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe