Sambhal violence: सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में चला बुलडोजर, बिजली चोरी का आरोप

संभल: उत्तर प्रदेश के जिला संभल में हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ के लिए समाजवादी पार्टी के सासंद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में एक तरफ पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. वहीं दूसरी तरफ सासंद के मोहल्ले में प्रशासन का अवैध अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिजली चोरी की शिकायत पर बिजली विभाग ने भी छापेमारी की है. बिजली विभाग की छापेमारी के दौरान कुछ घरों में चोरी की बिजली पकड़े जाने की खबर है. जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में थाना नखासा क्षेत्र के दीपासराय में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप सा मच गया है.

बिजली विभाग के एसडीओ प्रथम संभल संतोष त्रिपाठी ने बताया कि जिन घरों में पुराने मीटर लगे हुए थे, उन्हें बदलवाकर नये इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए गए हैं. वहीं तीन से चार घरों में अभी तक बिजली चोरी के मामले पाए गए हैं. हमारे तीन जेई अलग-अलग क्षेत्र में चेकिंग कर रहे हैं. इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि कितने घरों में यहां चोरी से बिजली चलाई जा रही थी और कितने घरों में पुराने मीटर लगे हुए थे.

दूसरी तरफ अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई भी प्रशासन के स्तर से चिह्नित की जा रही है. इधर पुलिस प्रशासन ने संभल हिंसा के आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है, जिससे आरोपियों में खलबली मची हुई है.

बता दें, 24 नवंबर को सर्वे के बाद संभल में हिंसा हुई थी. इस दौरान चार लोगों की मौत हुई थी. वहीं कई लोग घायल भी हुए थे. घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल थे. इस दौरान पुलिस पर आरोप लगा था कि उन्होंने लोगों पर फायरिंग की थी. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.

संभल हिंसा के बाद कई एफआईआर दर्ज की गई थीं. जिसमें कुल 2700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उस दौरान संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा था कि हमारे सब इंस्पेक्टर जो घायल हुए हैं. उन्होंने 800 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान उन्होंने बताया था कि सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क और सोहेल इक़बाल को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने भीड़ को उकसाने का काम किया था.

इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी. जिनके नाम नईम, बिलाल अंसारी, नौमान और मोहम्मद कैफ़ थे. सभी संभल के ही रहने वाले थे. हिंसा के बाद पुलिस ने एनएसए कानून के तहत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,800SubscribersSubscribe