संभल जामा मस्जिद में नमाज से पहले भगवाधारी युवक ने की घुसने की कोशिश

संभलः उत्तर प्रदेश के जिला संभल में हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. शाही जामा मस्जिद से लेकर पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात है. वहीं, जुमे की नमाज के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने की कोशिश की गई है. जुमे की नमाज से पूर्व एक भगवाधारी ने जामा मस्जिद के अंदर घुसने की कोशिश की.

पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में लिया और कोतवाली भेजा है. फिलहाल पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक अदा करा दिया है.

ईटीवी भारत की खबर के अनुसार, शुक्रवार को जुमे की नमाज से कुछ समय पहले लगभग 1:25 पर माथे पर तिलक लगाए युवक हाथ में थैली लेकर शाही जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश की. इस दौरान मस्जिद के आसपास भारी तादात में पुलिस फोर्स मौजूद थी.

सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स ने भगवा गमछाधारी युवक को पकड़ लिया और उसे अंदर जाने से रोकते हुए हिरासत में ले लिया. पुलिस ने युवक को कोतवाली भेजा है. हिरासत में लिए गए युवक का नाम अजय शर्मा बताया जा रहा है.

उधर इस घटना के बाद मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जुमे की नमाज शांति पूर्वक अदा की गई. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि युवक मंदबुद्धि है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि संभल जिले में 24 नवंबर को स्थानीय कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे. घायलों में पुलिसवाले भी शामिल थे.

पुलिस ने हिंसा मामले में ढाई हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से अधिकांश अज्ञात हैं. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क और संभल के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल भी शामिल हैं.

शाही मस्जिद में सर्वे के दौरान शुरू हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में विधानसभा में कहा कि इसमें शामिल एक भी दोषी नहीं बचेगा. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अराजकता फैलाने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती है. जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उसे ठीक कराने के लिए खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूल किया जाएगा. इसके अलावा उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए पोस्टर भी लगाए गए.

spot_img
1,706FansLike
264FollowersFollow
118FollowersFollow
14,900SubscribersSubscribe