पाकिस्तान में आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत, 8 घायल

ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा: पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा में आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं. इस बीच आज यानी 21 दिसंबर को इस अशांत राज्य में बड़ा हमला हुआ है. इसमें कम से कम 16 सैनिकों की मौत हुई है. जबकि 8 से ज्यादा घायल हुए हैं. हमले के बाद सुरक्षा बल अलर्ट हो गए हैं और इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

दरअसल, पाकिस्तान के सबसे अशांत राज्य ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान के माकिन के लिटा सर इलाके में एक मिलिट्री कैंप पर हमला हुआ है. पाकिस्तानी सेना द्वारा आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा एक ऐसा सूबा है, जहां आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं.

पाकिस्तान इन हमलों के लिए तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) को जिम्मेदार ठहराता रहा है. उसका यह भी आरोप है कि अफगान तालिबान सरकार टीटीपी के लड़ाकों को अफगानिस्तान में पनाह दे रही है. हाल ही में ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा के सीएम अली अमीन गंदापुर ने कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार से बातचीत ही इलाके में शांति और सुरक्षा बनाए रखने का एकमात्र तरीका है. अली अमीन इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के तेजतर्रार नेता माने जाते हैं.

हाल में ही पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर भीषण विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान में हुए बम धमाके में चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. जबकि कई घायल हो गए थे. इसके अलावा ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा में एक स्कूल के पास बम धमाका हुआ था. वहीं, इस प्रांत में सिया और सुन्नी समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें कम से कम 200 लोगों की मौत हुई थी.

spot_img
1,706FansLike
265FollowersFollow
118FollowersFollow
15,000SubscribersSubscribe