नई दिल्ली: एक समय में अभिनेता शाहरुख खान की आवाज कहलाने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Singer Abhijeet Bhattacharya) आज बॉलीवुड में गुम हो गए हैं. सालों से उनका कोई भी गाना सुनने को नहीं मिला है, जो लोगों को फिर से 90 के दशक की याद दिला सके. अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर ही सुर्खियों में रहते हैं.
कुछ दिन पहले अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के बारे में एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद कल भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर एक अजीब बयान दे दिया है, जिससे उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी को लेकर कहा कि वह पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं और वह म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन से काफी छोटे थे. ये सारी बातें अभिजीत भट्टाचार्य ने एक निजी पॉडकॉस्ट में कही, जिसे सुनने के बाद भारत की जनता काफी गुस्से में आ गई और अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू कर दी.
अभिजीत भट्टाचार्य ने फेमस म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा आरडी बर्मन गांधी जी से काफी बड़े थे. उन्होंने कहा कि भले ही महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता हों, लेकिन आरडी बर्मन म्यूजिक के राष्ट्रपिता थे.
अभिजीत भट्टाचार्य इतने पर भी नहीं रुके, उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि “महात्मा गांधी भारत के लिए नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए राष्ट्रपिता थे.” उन्होंने अपनी बात को क्लीयर करते हुए कहा कि “भारत तो पहले से भारत ही था, लेकिन पाकिस्तान को बनाया गया है, इसलिए वह पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं, उन्हें गलती से भारत का राष्ट्रपिता बता दिया गया है.”
पाकिस्तान के जन्मदाता वह थे, पिता, दादा और नाना सभी वहीं थे पाकिस्तान के. अभिजीत भट्टाचार्य का ये बयान आगे चलकर और कितना तुल पकड़ेगा, ये तो सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन पर निर्भर करता है.
अभिजीत के इस बयान से कई यूजर्स खफा हो गए. एक ने कहा, ‘आप ये फैसला करने वाले कौन होते हैं कि वो भारत के राष्ट्रपिता थे या नहीं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इनसे कुछ अच्छे बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती है. ये लोग कुर्सी पर बैठकर कुछ भी बकवास करते हैं.’
इसी इंटरव्यू के दौरान अभिजीत ने शाहरुख खान की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘सलमान अभी भी उस लेवल में नहीं आते हैं कि मैं उनके बारे में चर्चा करूं.’