रियाज़: सऊदी अरब ने ऐलान किया है कि पब्लिक हेल्थ की हिफाजत और लाखों अकीदतमंदों की सिक्योरिटी सुनिश्चित करने की कोशिशों के तहत, 2025 में उमरा तीर्थयात्रियों को अलग-अलग बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगा होना चाहिए. सऊदी की सिविल एविएशन अथॉरिटी के जरिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उमरा तीर्थयात्रियों के लिए सभी जरूरी वैक्सीनेशन जरूरी होंगे.
ज़ी सलाम की खबर के अनुसार, सऊदी अरब के अपडेटेड हेल्थ प्रोटोकोल के तहत अकीदतमंदों को मेनिंगोकोकल मेनिन्जाइटिस, पोलियो, येलो फीवर, SARS-CoV-2 (COVID-19) और मौसमी इन्फ्लूएंजा के खिलाफ टीका लगा होना चाहिए. सभी इंटरनेशनल विजिटर्स के लिए मेनिन्जाइटिस का टीका जरूरी कर दिया गया है, जबकि पाकिस्तान, नाइजीरिया, अफगानिस्तान और अन्य पोलियो प्रभावित देशों से आने वाले व्यक्तियों के लिए पोलियो का टीका लगवाना जरूरी किया गया है.
नोटिफिकेशन में अंगोला, नाइजीरिया, ब्राजील और कांगो से आने वाले हाजियों को येलो फीवर का टीका लगवाने का भी निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सिफारिश पर कोविड-19 और मौसमी फ्लू के टीके जरूरी हैं. तीर्थयात्रियों को टेटनस, खसरा और अन्य बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है.
इसके साथ ही सिविल एविएशन अथॉरिटी ने पैसेंजर्स से गुजारिश की है कि वह अपनी सेहत से जुड़े दस्तावेज सफर के दौरान अपने साथ रखें. नोटिफिकेशन में कहा गया है, “क्रोनिक बीमारियों से पीड़ित मुसाफिरों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी मेडिकल कंडीशन की डिटेल देने वाले दस्तावेज साथ रखें, साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी साथ रखें और यह सुनिश्चित करें कि दवाएं उनकी मूल पैकेजिंग में ही रखी गई हों.”
इसके साथ ही नोटिफिकेशन में कहा गया है कि लोग जीका वायरस और डेंग्यू से खुद को बचाएं. शरीर को कपड़े से ढक कर रखें और जिस होटल में रुके वहां के दरवाजे और खिड़कियां बंद करके रखें.