Rahul Gandhi On Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज यानी कि शुक्रवार, 7 फरवरी को चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया. राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि पांच साल में जितने मतदाता महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में जोड़े गए, उससे ज्यादा मतदाता सिर्फ पांच महीने में जोड़ दिए गए हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि पांच साल में जितने मतदाता महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में जोड़े गए, उससे ज्यादा मतदाता सिर्फ 5 महीने में जोड़ दिए गए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 से लेकर लोक सभा चुनाव 2024 के बीच महाराष्ट्र में 32 लाख मतदाता जोड़े गए.
’39 लाख मतदाता कौन हैं और कहां से आए?’
राहुल गांधी ने आगे कहा कि वहीं लोक सभा चुनाव 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच पांच महीने में 39 लाख मतदाता जोड़ दिए गए. इसका मतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं जितनी आबादी महाराष्ट्र में पांच महीने में जोड़ दी गई. राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे में सवाल है कि जोड़े गए ये मतदाता कौन हैं और कहां से आए?
चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र की व्यस्क जनसंख्या 9.54 करोड़ है, लेकिन चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में 9.70 करोड़ मतदाता हैं. मतलब चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में जनसंख्या से ज्यादा मतदाता हैं?
What we’ve found regarding the Maharashtra elections raises several questions for the Election Commission.
Between the 2019 Vidhan Sabha elections and the 2024 Lok Sabha elections, 32 lakh voters were added to Maharashtra’s electoral rolls over five years. However, between the… pic.twitter.com/RoDvMoGnq0
— Congress (@INCIndia) February 7, 2025
‘सारे नए वोटर BJP के खाते में चले गए’
राहुल गांधी ने उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में कामठी में 1.36 लाख वोट मिले, ये चुनाव कांग्रेस जीत गई. इसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले यहां 35 हजार नए वोटर जोड़े गए. ये सारे वोटर BJP के खाते में चले गए और BJP चुनाव जीत गई.
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में ऐसे अनेक उदाहरण हैं. महाराष्ट्र में हमारा वोट कम नहीं हुआ है, BJP का वोट ज्यादा हुआ है. जहां BJP की स्ट्राइक रेट 90% रही है. इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ.
‘चुनाव आयोग हमारी नहीं सुन रहा है’
राहुल गांधी ने कहा कि हम चुनाव आयोग से महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट मांग रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग हमें ये लिस्ट नहीं दे रहा है. चुनाव में पारदर्शिता लाना आयोग का काम है. महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग से सार्वजनिक तौर पर सवाल पूछ रही हैं, लेकिन फिर भी हमें लिस्ट नहीं सौंपी जा रही है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि चुनाव आयोग जल्द से जल्द महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट हमें सौंप दे.
’39 लाख फर्जी वोटर घुमते रहते रहते हैं, ये BJP का नया पैटर्न’
चुनाव आयोग को राहुल गांधी जी के सवालों का जवाब देना चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग इसका जवाब नहीं देगा, क्योंकि वह सरकार की गुलामी कर रहा है।
हमने महाराष्ट्र और दिल्ली के चुनाव आयोग में बार-बार शिकायत की, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।
दूसरी बात-
ये जो 39 लाख फर्जी वोट महाराष्ट्र में… pic.twitter.com/fd9oqUpRRr
— Congress (@INCIndia) February 7, 2025
वहीं शिवसेना UBT के सांसद संजय राउत ने कहा कि ये जो 39 लाख फर्जी वोट महाराष्ट्र में पड़े हैं, अब ये बिहार जाएंगे. ये फ्लोटिंग वोट हैं और जहां भी चुनाव होते हैं, वे घूमते रहते हैं. ये BJP का नया पैटर्न है, वे ऐसे ही चुनाव जीतते हैं.