Homeधर्मवक़्फ़ बिल, मुस्लिमों के खिलाफ बयानबाजी, महिलाओं पर बढ़ते जुल्म पर बोले...

वक़्फ़ बिल, मुस्लिमों के खिलाफ बयानबाजी, महिलाओं पर बढ़ते जुल्म पर बोले जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष और महिला विंग की सचिव

जंतर मंतर में 13 मार्च को वक्फ बिल के विरोध में होने वाले प्रदर्शन पर जमाअत इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष सलीम ने कहा कि बड़ी तादाद में लोग जमा होंगे और अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Jamat E Islami Hind On Waqf Bill: जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सलीम इंजीनियर और महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव रहमतुन्निसा ने देशभर के मुस्लिम संगठनों के द्वारा 13 मार्च को जंतर-मंतर पर वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के मुद्दे पर बात की. साथ ही इन्होंने मुसलमानों के अन्य मुद्दों सहित होली आदि पर खास बातचीत की. जहां जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष ने कहा जंतर मंतर पर बड़ी तादाद में लोग जमा होंगे और वक्फ बिल के विरेध में अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.

‘अफसोस की बात है कि सरकारी अधिकारी ऐसा बयान दे रहे हैं’

संभल के सीओ अनुज चौधरी के 52 बार जुमा वाले बयान पर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सलीम इंजीनियर ने कहा कि देखिए अफसोस की बात है कि सरकारी पद पर रहने वाला अधिकारी और संविधान की शपथ लेने वाले लोग कानून की हिफाजत की जिम्मेदारी जिन पर है अगर वो इस तरह से नफरत भरे बयान देते हैं तो यह बड़ी चिंता की बात है.

‘ऐसे अधिकारियों को पदों पर रहने का अधिकार नहीं’

प्रोफेसर सलीम इंजीनियर ने कहा कि प्रशासन को तो कम से कम मजबूती से कानून का पालन करना चाहिए. और प्रशासन में बैठे हुए लोग अगर ऐसा कर रहे हैं तो हो सकता है यह एक पॉलिटिकल और राजनीतिक संरक्षण उनको प्राप्त हो या राजनेताओं को खुश करने के लिए वो इस तरह की बातें कर रहे हैं. ये देश के लिए बहुत खतरनाक है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए. ऐसे लोगों को पदों पर रहने का अधिकार नहीं है.

‘वक्फ बिल के विरोध में जंतर मंतर में बड़ी तादाद में लोग जमा होंगे’

रमजान के महीने में 13 मार्च को वक्फ बिल के विरोध में जंतर मंतर में होने वाले प्रदर्शन पर जमाअत इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष सलीम ने कहा कि आप अंदाजा कर सकते हैं कि रमजान होते हुए भी रमजान होने के बावजूद भी इतना बड़ा फैसला लिया गया है. जंतर मंतर पर बड़ी तादाद में लोग जमा होंगे और अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार जो वक्फ का बिल लाने की कोशिश कर रही है हमारी निगाह मे वह बहुत ही गलत कदम होगा और देश को बहुत नुकसान पहुंचाने वाला होगा. साथ ही वक्फ की जो बुनियाद है उस बुनियाद को कमजोर करने वाला होगा.

संविधान में रिलीजियस कम्युनिटीज को अपने रिलीजियस मामलात मैनेज करने का जो हक दिया गया है उसमें दखल अंदाजी होगी जो बहुत सारे लिटिगेशन और विभाजन को जन्म देगा.

‘अभी भी मौका है कि सरकार इसको वापस ले’

हमारा सरकार से यही कहना है कि यह वह समझदारी से काम लें और जिस तरह उन्होंने किसानों का भला करने का दावा करते हुए किसानों के लिए बिल कानून बनाया था और फिर बाद में उसको वापस लिया था. अभी तो यह बिल (वक्फ) पास भी नहीं हुआ है अभी भी मौका है कि सरकार इसको वापस ले.

अगर सरकार फिर भी इस बिल को पास कराने की जिद करती है तो पूरे देश के सिर्फ मुसलमान नहीं बल्कि जो लोग इसमें दूसरे धर्म के लोग भी साथ हैं हम सभी लोग इसके खिलाफ लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से इसको रोकने की जो कोशिशें होंगी वो करेंगे.

औरतों के खिलाफ लगातार बढ़ रहे जुल्म पर बोली JIH की राष्ट्रीय सचिव

वहीं जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव रहमतुन्निसा ने मुल्क में औरतों के खिलाफ लगातार बढ़ रहे जुल्म पर जमाअत-ए-इस्लामी के योजनाओं पर कहा कि जमाअत-ए-इस्लामी हिंद माज मोरल वैल्यूज को लेकर अवेयरनेस पैदा करने का कोशिश करते हैं. एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन में जाकर वहां स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और स्टाफ मेंबर्स को जागरुक करने का काम करते हैं.

13 मार्च को रमजान के महीने में वक्फ बिल के विरोध में जंतर मंतर में होने वाले प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को घरों से बाहर निकलकर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होना चाहिए.

spot_img
1,712FansLike
6,593FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe