Homeदेश'होली के दिन तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें मुसलमान,'...

‘होली के दिन तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें मुसलमान,’ UP के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान

मुसलमानों के पाक महीने रमजान के दूसरे जुमा और होली के एक ही दिन होने की खबर आई है. तब से हर दिन राष्ट्रवादी नेता, राज्य सरकार में मंत्री, अधिकारी और अन्य लोग तरह- तरह की भद्दी बयानबाजी कर रहे है.

Raghuraj Singh Controversial Statement: मुसलमानों के पाक महीने रमजान के दूसरे जुमा और होली के एक ही दिन होने की खबर आई है. तब से हर दिन राष्ट्रवादी नेता, राज्य सरकार में मंत्री, अधिकारी और अन्य लोग तरह- तरह की भद्दी बयानबाजी कर रहे है. कुछ नेताओं का बयान मुसलमानों के खिलाफ इतना ज्यादा अपमानजनक होता है कि वह असहनीय हो जाता है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने मुसलमानों के खिलाफ ऐसा बयान दिया है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाय कम होगी. तो आईए जानते हैं कि मंत्री रघुराज सिंह ने क्या बयान दिया है.

नेताओं द्वारा मुसलमानों के खिलाफ लगातार विवादित बयान

यूपी के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने यह बयान देकर शांति पूर्वक समाज में जहर घोलने का काम किया है. इसी तरह संभल के सर्किल अधिकारी ने पिछले दिनों आपत्तिजनक बयान दिया था. वहीं बलिया की बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने भी मुसलमानों के खिलाफ आपत्ति जनक भाषा बोलते हुए बलिया मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग की है.

‘तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें’

मंत्री रघुराज सिंह ने रमजान का दूसरा जुमा और होली एक ही दिन पड़ने पर कहा कि होली पर सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें. रघुराज सिंह ने आगे कहा कि होली सनातन धर्म के आस्था का विषय है और साल में एक बार आता है. जैसे ये मस्जिदों को तिरपाल से ढकते हैं वैसे ही हिजाब बनवा लें. हिन्दुओं को परेशान न करें.

BJP विधायक केतकी सिंह का नफरती बयान

दरअसल, बलिया, बांसडीह की BJP विधायक केतकी सिंह मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलाने के बाद पहली बार बलिया आई थी. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बलिया मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग की है. केतकी सिंह ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग की. उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन कर दी जाए और उनकी चिकित्सा सेवाओं के लिए अलग बिल्डिंग या विंग बनाया जाए, ताकि हिंदू सुरक्षित रह सकें.

spot_img
1,712FansLike
6,609FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe