Mustafabad, Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार, 19 अप्रैल की तड़के सुबह एक चार मंजिला बिल्डिंग ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं बिल्डिंग गिरने से कई लोग इसमें दब गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम रेस्क्यू कर अभी तक 14 लोगों को बाहर निकाल चुकी है.
बता दें कि मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार की रात लगभग ढाई बजे एक चार मंजिला इमारत देखते ही देखते घह गई. जिससे कई लोग दब गए. इस बिल्डिंग में कुछ किरायेदार समेत एक परिवार भी रहता था.
मृतकों के एक रिश्तेदार ने कहा…
#WATCH | Delhi: 4 people died after a building collapsed in the Mustafabad area
Shehzad Ahmed, a relative of one of the deceased, says, “The building collapsed around 2.30-3 am. It was a four-storey building. Two of my nephews have died. My sister, brother-in-law and niece are… pic.twitter.com/UXYhaE695g
— ANI (@ANI) April 19, 2025
मृतकों के एक रिश्तेदार शहजाद अहमद ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि बिल्डिंग रात के करीब ढाई बजे गिरी है. यह चार मंजिला इमारत थी. शहजाद अहमद ने कहा कि इस घटना में मेरे दो भांजो की मौत हो गई. वहीं बहन, बहनोई और भांजी भी घायल हो गई है. जिसमें बहन की हालत ज्यादा खराब है. सभी जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं.
सीएम रेखा गुप्ता ने दु:ख जताते हुए सख्त कार्रवाई की बात की
घटना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
‘राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS सतत रूप से जुटी हैं’
#WATCH | Delhi: One person has been rescued from the debris and has been sent to hospital. National Disaster Response Force (NDRF) and other agencies are carrying out search and rescue operation in the Mustafabad area, where a building collapsed earlier today, claiming the lives… pic.twitter.com/78BYwUu7gv
— ANI (@ANI) April 19, 2025
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS और अन्य एजेंसियाँ सतत रूप से जुटी हैं. सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है.उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें.