HomeदेशDelhi: मुस्तफाबाद में चार मंजिला बिल्डिंग ढही, चार लोगों के मौत..कई लोगों...

Delhi: मुस्तफाबाद में चार मंजिला बिल्डिंग ढही, चार लोगों के मौत..कई लोगों के दबे होने की आशंका

मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार की रात लगभग ढाई बजे एक चार मंजिला इमारत देखते ही देखते घह गई. जिससे कई लोग दब गए. इस बिल्डिंग में कुछ किरायेदार समेत एक परिवार भी रहता था.

Mustafabad, Delhi Building Collapsed:  दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार, 19 अप्रैल की तड़के सुबह एक चार मंजिला बिल्डिंग ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं बिल्डिंग गिरने से कई लोग इसमें दब गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम रेस्क्यू कर अभी तक 14 लोगों को बाहर निकाल चुकी है.

बता दें कि मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार की रात लगभग ढाई बजे एक चार मंजिला इमारत देखते ही देखते घह गई. जिससे कई लोग दब गए. इस बिल्डिंग में कुछ किरायेदार समेत एक परिवार भी रहता था.

मृतकों के एक रिश्तेदार ने कहा…

मृतकों के एक रिश्तेदार शहजाद अहमद ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि बिल्डिंग रात के करीब ढाई बजे गिरी है. यह चार मंजिला इमारत थी. शहजाद अहमद ने कहा कि इस घटना में मेरे दो भांजो की मौत हो गई. वहीं बहन, बहनोई और भांजी भी घायल हो गई है. जिसमें बहन की हालत ज्यादा खराब है. सभी जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं.

सीएम रेखा गुप्ता ने दु:ख जताते हुए सख्त कार्रवाई की बात की

घटना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

‘राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS सतत रूप से जुटी हैं’

सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS और अन्य एजेंसियाँ सतत रूप से जुटी हैं. सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है.उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें.

spot_img
1,716FansLike
6,497FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe