Waqf Amendment Act: वक़्फ़ संसोधन एक्ट के खिलाफ लेकर देश भर में भारी विरोध देखा जा रहा है. इसी बीच आज यानी कि शनिवार, 19 अप्रैल को हैदराबाद के दारुस्सलाम में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन में एक जलसे का आयोजन किया जाएगा. यह विरोध प्रदर्शन मगरिब नमाज यानी कि शाम लगभग 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक किया जाएगा. इसी प्रदर्शन के सिलसिले में AIMIM के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है.
दारुस्सलाम की तारीखी सरजमीन पर वक़्फ़ एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन
असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि 19 अप्रैल को दारुस्सलाम की तारीखी सरजमीन पर मगरिब नमाज के बाद से लेकर रात के 10 बजे तक ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की जानिब से वक़्फ़ संसोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए एक जलसे का आयोजन किया गया है. इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता मौलाना ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रह़मानी करेंगे.
‘किसी भी तरीके से कोई गैरकानूनी काम नहीं होना चाहिए’
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आएंगे वह शांतिपूर्वक यहां पहुंचें. किसी भी तरीके से कोई गैरकानूनी काम नहीं होना चाहिए. साथ ही बेवजह नारेबाजी न करें.
असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से की अपील
ओवैसी ने कहा कि यह सभा किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह संसद द्वारा पास किए गए वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में हो रही है. इसके साथ उन्होंने लोगों से पुलिस का पूरा सहयोग करने और अपने वाहन सिर्फ तय की गई जगहों पर ही पार्क करने की अपील की है, पार्किंग की व्यवस्था नामपल्ली कॉलेज, अगापुरा में वेटरिनरी हॉस्पिटल और गोशामहल स्टेडियम में की गई है.